Eye Shape Say About Your Personality

समुद्रशास्त्र में शरीर के अलग-अलग अंगों की बनावट के आधार पर किसी व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानकारी दी गई है.

Pranjali Mishra
Jul 27, 2023

आंखों से पता करें व्यक्ति का स्वभाव

इसी तरह आंखों की बनावट से इंसान के व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है.

छोटी आंखें

छोटी आंखों वाले लोग इन्ट्रोवर्ट नेचर के होते हैं. उन्हें अकेले रहना और अपने काम से काम रखना पसंद होता है.

बड़ी आंखें

बड़ी आंखों वाले लोग रचनात्मक और शांति प्रिय स्वभाव के होते हैं. साथ ही बहुत संवेदनशील होते हैं.

आंखों की बीच कम दूरी

दोनों आंखों के बीच कम अंतर वाले लोग रूढ़िवादी विचारधारा के हो सकते हैं. ऐसे लोग बदलाव के विरोधी हो सकते हैं.

आंखों के बीच अधिक दूरी

जिनके आंखों की बीच की दूरी अधिक होती है वह बहुत धैर्यवान होते हैं. जीवन में आने वाली हर समस्या से निपटाने की क्षमता रखते हैं.

बादाम आकार वाली आंखें

जिन लोगों की आंखें आगे की ओर से चौड़ी और पीछे की ओर से नुकीली होती हैं, वह बेहद सकारात्मक होते हैं. साथ ही अपने जीवन में हर छोटी चीज को भी बहुत महत्व देते हैं.

उभरी हुई आंखें

जिनकी आंखें उभरी हुई और बाहर की तरफ निकली हुई होती हैं, उनका स्वभाव काफी नम्र होता है. ऐसे लोग काफी बुद्धिमान होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story