तुलसी को हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र स्थान दिया गया है. यह घर में समृद्धि का द्वार खोलती हैं.
यह त्वचा और पेट से जुड़ी कई बीमारियों को ठीक करता है.
अश्वगंधा का पेड़ लगाने से स्वास्थ्य की समृद्धि आती है.
एक छोटे से गमले में आप इसे लगाकर रखें. यह ऊर्जादायक माना जाता है.
बृहस्पति ग्रह का कारक होने की वजह से इसे ईशान कोण में लगाएं. वास्तु के नजरिए से काफी फलदायक रहेगा.
इसे आग्नेय दिशा में लगाना चाहिए. इस दिशा के देवता गणेश जी हैं.
यह एयर प्यूरिफायर का काम करता है. इससे पॉल्यूशन आपके नजदीक नहीं आता.
इसे न तो बहुत अधिक पानी की जरूरत होती है और न ही बहुत देखभाल की.
यह वास्तु ही नहीं स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी है.