ये रहे कियारा आडवाणी के ग्लैमरस लुक Happy Birthday Kiara Advani

कियारा का फैशन सेंस है लाजवाब

Padma Shree Shubham
Jul 31, 2023

येलो सैटिन थाई हाई स्लिट ड्रेस में कियारा आडवाणी पोज देते हुए कमाल लग रही हैं.

रेड-कार्पेट पर कौन सी ड्रेस पहननी है, कियारा आडवाणी की ये चॉइस हमेशा से कमाल रही है.

कियारा कोरल स्ट्रैपलेस गाउन में जलवा बिखेर रही है. इस आउटफिट में लॉन्ग ट्रेल और थाई-हाई स्लिट है.

कट-आउट फ्यूशिया ड्रेस में कियारा आडवाणी काफी खूबसूरत पोज दे रही हैं. वन-शोल्डर गाउन में कीहोल डिटेल भी है.

कियारा आडवाणी ने रेड कलर का गाउन पहना है. वन-शोल्डर आउटफिट में बहुत प्यारी दिख रही हैं.

ग्रीन आउटफिट में कियारा आडवाणी स्टनिंग लग रही हैं.

मरून आउटफिट में भी कियारा आडवाणी का ग्लैमर लुक किलर लग रहा है.

ब्लैक कलर के बॉडीकॉन जंपसूट में कियारा स्टाइलिश दिख रही हैं.

ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर लॉन्ग ड्रेस में कियारा बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं.

VIEW ALL

Read Next Story