AI ने दिखाया अयोध्या का 100 साल पुराना अद्भुत नज़ारा
हिंदुओं का पवित्र तीर्थस्थल अयोध्या भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का एक अति प्राचीन धार्मिक नगर है
अयोध्या का शाब्दिक अर्थ है "जिसे युद्ध के द्वारा प्राप्त न किया जा सके"
अयोध्या मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की नगरी का 100 साल पहले का नज़ारा देखिए AI की इन फोटोज में
रामायण के अनुसार अयोध्या की स्थापना सूर्य के पुत्र वैवस्वत मनु महाराज द्वारा की गई
सरयू नदी अयोध्या से होकर बहती है जिसे दशरथ की राजधानी और राम की जन्भूमि माना जाता है.
अयोध्या हिन्दुओं के प्राचीन और सात पवित्र तीर्थस्थलों मथुरा, माया (हरिद्वार), काशी, कांची, अवंतिका (उज्जयिनी) और द्वारका में से एक है.