ऐसे में आपके मन में अगर प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करने की इच्छा जग रही है तो आज हम बताएंगे कि कैसे आप महाराज के आश्रम तक पहुंच सकते हैं और उनसे मुलाकात कर सकते हैं.
बता दें कि वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में सरसौल के अखरी गांव में हुआ. घर से ही संन्यास की शिक्षा मिली और इस वजह से उन्होंने भी संन्यास ले लिया.
9वीं कक्षा में आने पर उन्होंने तय कर लिया था कि वह अब आध्यात्मिक जीवन की ओर बढ़ेंगे. 13 साल की उम्र में ही प्रेमानंद जी महाराज ने घर छोड़ दिया.
तब वह आनंद स्वरूप ब्रह्मचारी के नाम से जाने जाते थे. आनंद स्वरूप ब्रह्मचारी के बाद उन्होंने संन्यास लिया और उन्हें स्वामी आनंदाश्रम के नाम से जाना जाने लगा.
वहीं इस संन्यास के दौरान उन्होंने अपना जीवन गंगा नदी के किनारे बिताया और गंगा मां को दूसरी मां कहते थे.
प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन के आश्रम में रह रहे हैं, लेकिन उनसे बात करने के लिए कोई नंबर नहीं है. प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम जाकर उनसे मुलाकात कर सकते हैं.
प्रेमानंद जी दर्शन करने के लिए श्री हित राधा केली कुन्ज, वृन्दावन परिकर्मा मार्ग, वराह घाट, वृन्दावन, उत्तर प्रदेश, वृंदावन- 281121 में जाकर महाराज जी के दर्शन किये जा सकते हैं.