मर्दों को सर्दी भर गरमाहट देगा काढ़ा, खांसी-जुकाम क्या बड़ी बीमारियां भी पास न फटकेंगी

सर्दी, जुकाम, वायरल फीवर

सर्दीओं के मौसम की शुरुआत होते आपको सर्दी, जुकाम, वायरल फीवर जैसी कई बीमारियां घेरना शुरु कर देती है.

अदरक, मुलैठी, काली मिर्च

पर अदरक के साथ मुलैठी और काली मिर्च को पीसकर उसका काढ़ा बनाकर आप सेवन करते है तो आप सर्दी के साथ- साथ कई बीमारियों से बच जाएगें

तापमान करे कम

शरीर का तापमान बढ़ गया है यानी बुखार चढ़ गया है तो अदरक का काढ़ा पीना लाभकारी होता है.

सिर दर्द

सिर दर्द की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए ये काढ़ा बहुत उपयोगी है. अदरक का काढ़ा एंटी-माइक्रोबियल गुणों से भरपूर होता है

मांसपेशियों का दर्द

मसल्स में होने वाले दर्द को दूर करने में अदरक के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण असर दिखाते हैं. अदरक को उबालकर पीने पर भी मांसपेशियों के दर्द में आराम मिलता है.

पेट का स्वास्थ

कब्ज, अपच और पेट के दर्द को दूर करने के लिए भी अदरक का काढ़ा पिया जा सकता है

इम्यूनिटी मजबूत

अदरक का काढ़ा पीने से आपके शरीर की रागप्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत करता है. जिससे आपके शरीर को रोगों से लड़ने की क्षमता भी मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story