महिलाओं पर शराब पीने का होता है भयानक असर

Padma Shree Shubham
Nov 23, 2023

वक्त से पहले प्रसव

ज्यादा शराब पीने से गर्भपात, स्टिल बर्थ या फिर वक्त से पहले प्रसव का डर होता है.

गर्भावस्था

गर्भावस्था के समय ज्यादा शराब पीना बच्चे में फीटल अल्कोहल स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर यानी FASD के होना डर बढ़ाता है.

मेंस्ट्रुअल साइकिल

अल्कोहल अधिक लेने से मेंस्ट्रुअल साइकिल पर बुरा असर पड़ता है.

ब्रेस्ट कैंसर

ज्यादा शराब पीने से महिला को ब्रेस्ट कैंसर होने का डर बढ़ जाता है.

लिवर डिजीज

लिवर डिजीज, मस्तिष्क की सेहत पर असर, दिल के भीतर ब्लॉकेज की परेशानी हो सकती है.

पाचन

पाचन संबंधी दिक्कतों का होना, स्तन और अन्य तरह के कैंसर का डर होता है.

हाई ब्लड प्रेशर

हाई ब्लड प्रेशर संबंधी शिकायत, दिल संबंधी बीमारी, स्ट्रोक का डर बना रहता है.

Disclaimer

लेख में बताई गई जानकारी सामान्य सूचना पर आधारित है. किसी भी कनक्लूजन पर पहुंचने से पहले डॉक्टर की सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story