जब जया किशोरी भजन करने और कथा करने को लेकर सुर्खियों में आई थी तब वो बहुत मोटी थीं. उनका वेट बढ़ा हुआ था.
समय के साथ जया किशोरी अपनी फिटनेस को लेकर सतर्कता बरतने लगीं.
फिटनेस पर जया ने इतना ध्यान दिया कि महज 15 दिन में ही अपना वजन बहुत कम कर लिया.
जया किशोरी ने अपना वेट कम करने के लिए अपनी डाइट पर ध्यान देने लगीं
जया किशोरी ने एक्सरसाइज करना शुरू किया और 15 दिन में ही अपने मोटापे को मात दे दिया.
जया किशोरी ने गेहूं की रोटी से ज्यादा बाजरे की रोटी खाना पसंद किया.
मक्खन और गुड़ केसर भी जया किशोरी ने खाती है.
एक्सरसाइज करना और एक पोषक तत्व से भरी डाइट फॉलो करना, जया किशोरी के स्वस्थ जीवन का राज है.