पूरब से पश्चिम कुछ घंटों में पहुंचेंगे, यूपी के 13 एक्सप्रेसवे जोड़कर बनेगा नया रोड नेटवर्क

यूपी में सड़कों का नेटवर्क

उत्तर प्रदेश में सड़कों का नेटवर्क लगातार फैल रहा है. अब देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला उत्तर प्रदेश जल्द ही इतिहास रचेगा.

कितने एक्सप्रेस-वे

यूपी में 6 एक्सप्रेस-वे क्रियाशील और 7 एक्सप्रेस-वे निर्माणाधीन हैं.

तेजी से चल रहा काम

यूपी के सीएम योगी के निर्देश के रूप में सभी एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ने का कार्य काफी तेजी से चल रहा है.

आपस में जुड़ेंगे सभी एक्सप्रेसवे

उत्तर प्रदेश के सभी एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ा जाएगा. जिससे सफर आसान हो जाएगा.

एजेंसी का चयन

फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेस वे के जरिये आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए एजेंसी का चयन हो गया है.

प्रस्ताव को मंजूरी

यूपीडा की बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई.

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने का प्रस्ताव

इसी कड़ी में चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने का प्रस्ताव है. वहीं बलिया लिंक एक्सप्रेसवे का भी निर्माण किया जा रहा है.

जोड़ने के लिए एक लिंक एक्सप्रेसवे

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए एक लिंक एक्सप्रेसवे की आवश्यकता है.

सभी एक्सप्रेस-वे एक-दूसरे से जुड़ेंगे

इस एक प्रोजेक्ट के जरिए प्रदेश के सभी एक्सप्रेस-वे एक-दूसरे से जुड़ जाएंगे.

14 km Chitrakoot Link Expressway

करीब 60 किलोमीटर के इस लिंक एक्सप्रेसवे के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाएगी. वहीं, Chitrakoot Link Expressway के लिए बजट जारी कर दिया गया है.

14 किमी का चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे

चार लेन का चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे लगभग 14 किमी का होगा. डीपीआर तैयार करने के लिए प्राइवेट लिमिटेड का चयन किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story