यूपी का सबसे महंगा होटल, न्यू ईयर में एक दिन रुके तो खत्म हो जाएगी महीने की सैलरी

Pooja Singh
Dec 22, 2024

होटल

वैसे तो ट्रेवलिंग के दौरान हम अपने बजट में होटल बुक करते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे होटल के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत जान आप हैरान रह जाएंगे.

दो दिनों का ट्रिप

एक या दो दिनों के ट्रिप में आप आगरा का पेठा तो चखेंगे ही साथ में ताजमहल, आगरा का किला, म्यूजियम और भी कई ऐतिहासिक जगहों पर भी घूम सकेंगे.

दुनिया का टॉप होटल

यहां रुकने के लिए भी आपको आसानी से बेस्ट जगहें मिल जाती है. जिनमें वो होटल भी शामिल है, जो दुनिया के टॉप 50 होटल्स में शामिल है.

45वां स्थान

ओबरॉय अमरविलास आगरा को पिछले साल टॉप 50 होटलों में 45वां स्थान मिला था. इसे दुनिया के सबसे टॉप होटलों में गिना जाता है.

5 स्टार होटल

ये एक ऐसा 5 स्टार होटल है, जहां से आप ताजमहल का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं. यहां प्रीमियर होटल से लेकर कोहिनूर सुइट तक है, लेकिन इसका किराया जानकर शायद आपके होश उड़ सकते हैं.

कब हुई स्थापना?

ओबरॉय ग्रुप की स्थापना 1934 में की गई थी और ये कुल 32 होटलों का संचालन करता है, जिसमें ये होटल भी शामिल है. यहां दुनियाभर का और मुगलों के समय का टेस्टी फूड भी सर्व किया जाता है.

प्रीमियर रूम्स

प्रीमियर रूम्स में रुकने के लिए लगभग 42 हजार के आसपास है. वहीं, प्रीमियर रूम्स बैलकनी के साथ ​लगभग 52 हजार रुपये के करीब मिलता है.

सबसे महंगे सुइट

डीलक्स सुइट की कीमत 125000, लग्जरी सुइट की कीमत 350000 और कोहिनूर सुइट रुम्स की कीमत 1100000 है.

कैसे पहुंचे?

आप ओबरॉय अमरविलास होटल सड़क मार्ग, फ्लाइट और ट्रेन द्वारा आराम से जा सकते हैं. इसके पास आगरा एयरपोर्ट है. यमुना ब्रिज रेलवे स्टेशन भी इसके पास है. ईदगाह बस स्टैंड पास का बस स्टैंड है.

VIEW ALL

Read Next Story