लखनऊ से कानपुर आधे घंटे में, आठ लेन का 63 किमी लंबा एक्सप्रेसवे नए साल में तैयार

Amitesh Pandey
Dec 21, 2024

Kanpur Lucknow Expressway

लखनऊ से कानपुर तक बनने वाले नए एक्‍सप्रेसवे को लेकर खुशखबरी है. लखनऊ से कानपुर तक 6 लेन का नया एक्‍सप्रेसवे बन रहा है. अब इसे और बढ़ाया जाएगा.

लखनऊ से कानपुर एक्‍सप्रेसवे

लखनऊ से कानपुर के बीच सफर न केवल आसान होने वाला है बल्कि जाम के झाम से छुटकारा भी मिलेगा.

आठ लेन एक्‍सप्रेसवे

लखनऊ से कानपुर तक बनने वाला एक्‍सप्रेसवे पहले 6 लेन का था. अब इसे 6 से आठ लेन का किया जाएगा.

कितनी लागत

लखनऊ से कानपुर तक बनने वाला यह 8 लेन एक्‍सप्रेसवे 2025 में खोलने की तैयारी है. इसे 4700 करोड़ रुपये से बनाया जा रहा है.

75 फीसदी काम पूरा

बताया गया कि 63 किलोमीटर लंबे इस एक्‍सप्रेसवे पर एलिवेटेड रोड और ग्रीन फील्ड रूट का 75 फीसदी काम पूरा हो चुका है.

क्या रहेगा रूट?

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे को लखनऊ रिंग रोड से जोड़ा जाएगा. यह एक्सप्रेस वे लखनऊ के शहीद पथ से शुरू होगा.

यहां से गुजरेगा

लखनऊ में यह बंथरा, बनी, दतौली कांथा, तौरा, न्यौराना, अमरसास और रावल मार्ग होते हुए नवाबगंज को कानपुर से जुड़ेगा.

18 किमी का एलिवेटेड

लखनऊ-कानपुर एक्‍सप्रेसवे पर 18 किलोमीटर का एलिवेटेड रूट बनाया जाएगा, बाकी 45 किलोमीटर ग्रीन फील्ड पर नया रूट तैयार किया जाना है.

कितने पुल

इसके अलावा लखनऊ-कानपुर एक्‍सप्रेसवे पर तीन बड़े पुल, 28 छोटे पुल, 38 अंडरपास और 6 फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं.

कितनी दूरी

कानपुर से लखनऊ की यात्रा करने में अभी लगभग 3 घंटे का समय लग रहा है. अभी दोनों शहरों के बीच की दूरी करीब 75 किलोमीटर है.

कितना समय लगेगा

नया एक्‍सप्रेसवे बनने के बाद यह दूरी केवल 35 से 45 मिनट में पूरी होगी. अभी यात्रियों संकरे रास्‍ते से गुजरना पड़ता है.

मार्च तक बनकर हो जाएगा तैयार

एक्सप्रेसवे डेडलाइन से चार महीने पहले ही बनकर तैयार हो जाएगा. निर्माण एजेंसी के लिए निर्माण कार्य पूरा करने के लक्ष्य की डेडलाइन जुलाई 2025 से कम कर मार्च 2025 की गई है.

उन्‍नाव तक 6 लेन

उन्नाव तक 45 किलोमीटर लंबी 6 लेन रोड बनेगी. एक्सप्रेसवे पर अधिकतम 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से वाहन फर्राटा भर सकेंगे.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story