लखनऊ से कानपुर तक बनने वाले नए एक्सप्रेसवे को लेकर खुशखबरी है. लखनऊ से कानपुर तक 6 लेन का नया एक्सप्रेसवे बन रहा है. अब इसे और बढ़ाया जाएगा.
लखनऊ से कानपुर के बीच सफर न केवल आसान होने वाला है बल्कि जाम के झाम से छुटकारा भी मिलेगा.
लखनऊ से कानपुर तक बनने वाला एक्सप्रेसवे पहले 6 लेन का था. अब इसे 6 से आठ लेन का किया जाएगा.
लखनऊ से कानपुर तक बनने वाला यह 8 लेन एक्सप्रेसवे 2025 में खोलने की तैयारी है. इसे 4700 करोड़ रुपये से बनाया जा रहा है.
बताया गया कि 63 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे पर एलिवेटेड रोड और ग्रीन फील्ड रूट का 75 फीसदी काम पूरा हो चुका है.
लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे को लखनऊ रिंग रोड से जोड़ा जाएगा. यह एक्सप्रेस वे लखनऊ के शहीद पथ से शुरू होगा.
लखनऊ में यह बंथरा, बनी, दतौली कांथा, तौरा, न्यौराना, अमरसास और रावल मार्ग होते हुए नवाबगंज को कानपुर से जुड़ेगा.
लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे पर 18 किलोमीटर का एलिवेटेड रूट बनाया जाएगा, बाकी 45 किलोमीटर ग्रीन फील्ड पर नया रूट तैयार किया जाना है.
इसके अलावा लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे पर तीन बड़े पुल, 28 छोटे पुल, 38 अंडरपास और 6 फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं.
कानपुर से लखनऊ की यात्रा करने में अभी लगभग 3 घंटे का समय लग रहा है. अभी दोनों शहरों के बीच की दूरी करीब 75 किलोमीटर है.
नया एक्सप्रेसवे बनने के बाद यह दूरी केवल 35 से 45 मिनट में पूरी होगी. अभी यात्रियों संकरे रास्ते से गुजरना पड़ता है.
एक्सप्रेसवे डेडलाइन से चार महीने पहले ही बनकर तैयार हो जाएगा. निर्माण एजेंसी के लिए निर्माण कार्य पूरा करने के लक्ष्य की डेडलाइन जुलाई 2025 से कम कर मार्च 2025 की गई है.
उन्नाव तक 45 किलोमीटर लंबी 6 लेन रोड बनेगी. एक्सप्रेसवे पर अधिकतम 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से वाहन फर्राटा भर सकेंगे.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.