Apple iPhone 15 में मिलेंगे ये बेहतर फीचर, प्रो मॉडल्स में दिखेंगे दमदार बदलाव

Zee News Desk
Sep 13, 2023

आने वाला है Phone 15

अब से कुछ देर में एप्पल की iPhone 15 सीरीज हम सब के बीच होगी. नई सीरीज के में कंपनी 4 आईफोन लॉन्च करेगी, जिसमें iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro और 15 Pro Max होगा.

गेजेट्स करेगी लॉन्च

Apple डायनामिक आइलैंड तकनीक के साथ नए iPhone 15 को लॉन्च करेगी. iPhone 15 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है जबकि iPhone 15 Plus में 6.7 इंच का पैनल है.

USB टाइप चार्जर

नए iPhone 15 में सबसे मेन यूएसबी टाइप-सी चार्जर और प्रो मैक्स मॉडल में 6x जूमिंग के साथ पेरिस्कोप लेंस मिलेगा.

टाइटेनियम

नए iPhone में स्टेनलेस स्टील के बजाय टाइटेनियम फ्रेम मिलेगा. यह फोन को और ज्यादा मजबूत और हल्का बनाएगा.

कीमत

iPhone प्रो मॉडल्स की कीमत इस बार 100 डॉलर से भी ज्यादा होने के अनुमान है. एप्पल कंपनी ने iPhone 14 प्रो को 999 डॉलर में लॉन्च किया था.

एयरपॉड्स

इस बार कंपनी यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट देगी. एप्पल इसबार प्रोडक्ट्स में यूएसबी टाइप-सी चार्जर ला रहा है. कंपनी AirPods Pro को भी नए चार्जिंग पोर्ट के साथ लॉन्च कर सकती है.

खास होगा कैमरा

iPhone 15 में ट्रिपल कैमरा मिलेगा जो 48MP का प्राइमरी कैमरा होगा. नए आईफोन 15 प्रो मैक्स में 6x ज़ूमिंग क्षमता के साथ एक नया पेरिस्कोप ज़ूम लेंस मिलेगा.

Lipo Display

अनुमान लगाया जा रहा है कि iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में पतले बेज़ेल्स के साथ एक नया डिस्प्ले दिया जा सकता है.

A17 बायोनिक चिपसेट

नए और दमदार IPHONE में A17 बायोनिक चिसपेट का सपोर्ट मिलेगा. कहा जाता है कि A17 बायोनिक चिपसेट सीपीयू और जीपीयू दोनों के प्रदर्शन में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर देता है.

VIEW ALL

Read Next Story