अब से कुछ देर में एप्पल की iPhone 15 सीरीज हम सब के बीच होगी. नई सीरीज के में कंपनी 4 आईफोन लॉन्च करेगी, जिसमें iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro और 15 Pro Max होगा.
Apple डायनामिक आइलैंड तकनीक के साथ नए iPhone 15 को लॉन्च करेगी. iPhone 15 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है जबकि iPhone 15 Plus में 6.7 इंच का पैनल है.
नए iPhone 15 में सबसे मेन यूएसबी टाइप-सी चार्जर और प्रो मैक्स मॉडल में 6x जूमिंग के साथ पेरिस्कोप लेंस मिलेगा.
नए iPhone में स्टेनलेस स्टील के बजाय टाइटेनियम फ्रेम मिलेगा. यह फोन को और ज्यादा मजबूत और हल्का बनाएगा.
iPhone प्रो मॉडल्स की कीमत इस बार 100 डॉलर से भी ज्यादा होने के अनुमान है. एप्पल कंपनी ने iPhone 14 प्रो को 999 डॉलर में लॉन्च किया था.
इस बार कंपनी यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट देगी. एप्पल इसबार प्रोडक्ट्स में यूएसबी टाइप-सी चार्जर ला रहा है. कंपनी AirPods Pro को भी नए चार्जिंग पोर्ट के साथ लॉन्च कर सकती है.
iPhone 15 में ट्रिपल कैमरा मिलेगा जो 48MP का प्राइमरी कैमरा होगा. नए आईफोन 15 प्रो मैक्स में 6x ज़ूमिंग क्षमता के साथ एक नया पेरिस्कोप ज़ूम लेंस मिलेगा.
अनुमान लगाया जा रहा है कि iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में पतले बेज़ेल्स के साथ एक नया डिस्प्ले दिया जा सकता है.
नए और दमदार IPHONE में A17 बायोनिक चिसपेट का सपोर्ट मिलेगा. कहा जाता है कि A17 बायोनिक चिपसेट सीपीयू और जीपीयू दोनों के प्रदर्शन में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर देता है.