मोदक

गणेश जी का अत्यंत प्रिय मोदक बनना तो तय ही होता है, अब मोदक भी कई प्रकार के होते है. मावा, स्टीम्ड, फ्राइड आदी.

Sep 13, 2023

पेड़ा

भगवान को पेड़ा भी थाल में रखकर भोग लगाया जाता है.

मावा केसर रोल

ये भी एक प्रकार का पेड़ा ही होता है, लेकिन इसे स्विस रोल करने के बाद देखने और खाने दोनों मे स्वादिष्ट लगता है.

बेसन लड्डू

घर में कोई त्योहार हो और लड्डू न हो तो फिर मिठाइयों के साथ बेइमानी हो जाएंगी, गणेश जी को लड्डू भी बहुत प्रिय हैं.

बादाम का हलवा

बदाम का हलवा का भी गणेश जी को थाल में भोग लगता है

काजू कतली

गणेश चतुर्थी के पर्व पर लोग काजू कतली भी घर पर बनाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story