गणेश जी का अत्यंत प्रिय मोदक बनना तो तय ही होता है, अब मोदक भी कई प्रकार के होते है. मावा, स्टीम्ड, फ्राइड आदी.
भगवान को पेड़ा भी थाल में रखकर भोग लगाया जाता है.
ये भी एक प्रकार का पेड़ा ही होता है, लेकिन इसे स्विस रोल करने के बाद देखने और खाने दोनों मे स्वादिष्ट लगता है.
घर में कोई त्योहार हो और लड्डू न हो तो फिर मिठाइयों के साथ बेइमानी हो जाएंगी, गणेश जी को लड्डू भी बहुत प्रिय हैं.
बदाम का हलवा का भी गणेश जी को थाल में भोग लगता है
गणेश चतुर्थी के पर्व पर लोग काजू कतली भी घर पर बनाते हैं.