April Fool Day: सबसे पहली बार किसने किसको बनाया था अप्रैल फूल?, जानें रोचक कहानी

Amitesh Pandey
Mar 31, 2024

April Fool Day

एक अप्रैल की तारीख नजदीक आ गई है. हम सब जानते हैं कि एक अप्रैल को दुनिया भर में फूल डे मनाया जाता है. एक-दूसरे को मूर्ख बनाकर इस दिन मूर्ख दिवस मना लेते हैं बस. क्‍या आपको पता है कि अप्रैल फूल की शुरुआत कैसे हुई थी. सबसे पहली बार किसने किसको अप्रैल फूल बनाया था?. तो आइये जानते हैं सबकुछ.

खासियत

फूल डे की सबसे अच्‍छी खासियत यह है कि अगर कोई आपको मूर्ख बना भी ले तो इसे गंभीरता से लेते बल्कि हंस कर आगे बढ़ जाते हैं.

सबसे पहली बार अप्रैल फूल

एक अप्रैल को पहली बार किसी को मूर्ख बनाने की बात जो सबसे पहले सामने आती है, वो चॉसर कैंटरबरी टेल्स (1392) की किताब में दर्ज एक कहानी से प्रेरित है.

सगाई के लिए बुलाया गया

कहानी नन्स प्रीस्ट्स टेल के अनुसार, इंग्‍लैंड के राजा रिचर्ड द्वितीय और बोहेमिया की रानी की सगाई की बात जनता को बताई गई.

यह है वजह

इस दौरान कहा गया कि इनकी सगाई 32 मार्च को तय की गई है. इस बात को वहां की जनता ने सच मान लिया. बस इसके बाद लोग सामूहिक रूप से अप्रैल फूल बन गए.

प्रचलित कहानी

अप्रैल फूल को लेकर एक और कहानी प्रचलित है.

नया कैलेंडर

प्राचीन यूरोप में नया साल हमेशा 1 अप्रैल को मनाया जाता था. लेकिन 1582 में पोप ग्रेगोरी 13 ने एक नया कैलेंडर जारी किया.

1 जनवरी का वाक्‍या

इसमें निर्देश दिया कि नया साल 1 जनवरी को मनाया जाएगा.

नया साल

कहा जाता है कि इसके बाद भी जो लोग नया साल एक अप्रैल को मनाते थे, उन्हें मूर्ख कहकर उनका मजाक उड़ाया जाता था.

मूर्ख दिवस

बस यहीं से एक अप्रैल को मूर्ख दिवस कहा गया और दुनिया भर में एक अप्रैल को फूल डे मनाया जाने लगा.

पायलट में बम

साल 1915 में एक अप्रैल को एक अफवाह उड़ी कि जर्मनी के लिले हवाई हड्डे पर एक ब्रिटिश पायलट ने बम फेंक दिया.

यह भी रोचक

इसे सुनते ही वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे. लेकिन जब कुछ देर तक कोई धमाका नहीं हुआ. बाद में पता चला कि अप्रैल फूल बनाया गया.

VIEW ALL

Read Next Story