दिवाली की रात पूजा करते समय न करें ये गलतियां रूठ जाएगी मां लक्ष्मी

Sandeep Bhardwaj
Nov 11, 2023

Happy Diwali 2023

दीपावली की पूजा के दौरान सबसे मुख्य स्थान मां लक्ष्मी का होता है, पूजा करते समय की जाने वाली इन गलतियों से देवी लक्ष्मी रूठ जाती हैं.

Happy Diwali 2023

देवी को प्रसन्न करने के लिए इन बातों का ध्यान रखें इससे जीवन में समृद्धि आएगी.

आरती

मां लक्ष्मी की आरती धीरे और प्यार से गानी चाहिए. मां लक्ष्मी शांतिप्रिय है.

ताली

देवी लक्ष्मी की आरती करते समय जोर जोर से तालियां नहीं बजानी चाहिए.

दीपक

दीपक शुद्ध घी से जलना चाहिए और ध्यान रहे कि दीपक रात भर जलता रहे. बुझा हुआ दीपक देवी को नाराज करता है.

स्वच्छता

घर के साथ पूजा का स्थान विशेष तौर पर साफ़ होना चाहिए. गन्दगी से देवी दूर जाती हैं.

दिशा

लक्ष्मी पूजन के समय मुंग पूर्व या उत्तर दिशा की ओर रखें.

पूजा के बाद

दीपावली की पूजा के बाद पूजा सामग्री को अस्त व्यस्त न छोड़ें.

अंधेरा

घर के किसी भी कोने में अँधेरा न छोड़ें. हर जगह रौशनी फैलाएं.

कलह

घर में उस दिन कलह न करें, जहाँ लड़ाई झगड़ा और कलह होता है वहां लक्ष्मी का वास नहीं होता.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story