रंगोली के इन मनमोहक डिजाइन्स को आप भाई दूज पर अपने घर के मुख्य द्वार पर बनाकर इस पर्व की शुभता को बढ़ा सकते हैं.
भाई दूज का दिन भाई-बहन के लिए बहुत स्पेशल होता है, ऐसे में रंगोली का बहुत बड़ा महत्व है. इस मौके पर ये डिजाइन ट्राई कर सकते है.
कई वाइब्रेंट कलर का इसमें इस्तेमाल किया गया है. अगर आप इस दिवाली अपनी रंगोली को आकर्षक बनाना चाहते है तो यह डिजाइन वाली रंगोली घर पर जरूर बनाए.
भाईदूज के मौके पर इस शुभ डिजाइन की रंगोली बनाएं, घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी.
कई रंगों के इस्तेमाल से बनी ये रंगोली आपके आशियाने की सजावट में चार चांद लगा देगी. तो इस दीपावली-भाईदूज कुछ नया ट्राई करें
यह रंगोली का नया डिजाइन आप ट्राई कर सकते हैं, कम जगह में भी बन जाएगा,और बहुत ही ज्यादा सुंदर लगेगा.
दीपावली-भाईदूज के दिन इस बार फूलों,पत्तों से रंगोली ट्राई करे. पान के पत्ते या कोई भी पत्तियां फुल लें सकते है, इसमे अधिक समय भी नहीं लगता और बेहद सुंदर भी लगता है.
पिकॉक डिजाइन खूबसूरत रंगोली डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं. सर्किल आकार में बना मोर और फैले हुए उसके पंक बेहद ही खूबसूरत लगता है.कई रंगों के इस्तेमाल के साथ दीपक से सजा सकते हैं