भाईदूज पर बढे़गा भाई-बहन में प्यार, घर पर बनाये ये खास रंगोली

Zee News Desk
Nov 12, 2023

घर के मुख्य द्वार पर

रंगोली के इन मनमोहक डिजाइन्स को आप भाई दूज पर अपने घर के मुख्य द्वार पर बनाकर इस पर्व की शुभता को बढ़ा सकते हैं.

भाई-बहन

भाई दूज का दिन भाई-बहन के लिए बहुत स्पेशल होता है, ऐसे में रंगोली का बहुत बड़ा महत्व है. इस मौके पर ये डिजाइन ट्राई कर सकते है.

वाइब्रेंट कलर

कई वाइब्रेंट कलर का इसमें इस्तेमाल किया गया है. अगर आप इस दिवाली अपनी रंगोली को आकर्षक बनाना चाहते है तो यह डिजाइन वाली रंगोली घर पर जरूर बनाए.

शुभ डिजाइन

भाईदूज के मौके पर इस शुभ डिजाइन की रंगोली बनाएं, घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी.

कई रंग

कई रंगों के इस्तेमाल से बनी ये रंगोली आपके आशियाने की सजावट में चार चांद लगा देगी. तो इस दीपावली-भाईदूज कुछ नया ट्राई करें

नया डिजाइन

यह रंगोली का नया डिजाइन आप ट्राई कर सकते हैं, कम जगह में भी बन जाएगा,और बहुत ही ज्यादा सुंदर लगेगा.

फूलों,पत्तों से रंगोली

दीपावली-भाईदूज के दिन इस बार फूलों,पत्तों से रंगोली ट्राई करे. पान के पत्ते या कोई भी पत्तियां फुल लें सकते है, इसमे अधिक समय भी नहीं लगता और बेहद सुंदर भी लगता है.

पिकॉक डिजाइन

पिकॉक डिजाइन खूबसूरत रंगोली डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं. सर्किल आकार में बना मोर और फैले हुए उसके पंक बेहद ही खूबसूरत लगता है.कई रंगों के इस्तेमाल के साथ दीपक से सजा सकते हैं

VIEW ALL

Read Next Story