90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में काम चुकी इन एक्ट्रेस का क्रेज आज भी बना हुआ है.
90 के दशक में बॉलीवुड की टॉप और खूबसूरत एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने कई फिल्मों में काम किया जैसे कि 'खिलाड़ी', 'जो जीता वही सिकंदर', 'बलमा' व 'रंग'. ये फिल्में आयशा जुल्का की कामयाब फिल्में में गिनी जाती रहीं. बहुत पहले बॉलीवुड छोड़ वो बिजनेस वुमन बन गई हैं.
अनु अग्रवाल 1990 में आई हिट फिल्म 'आशिकी' में मेन रोल में थी, ये उनकी पहली फिल्म थी जिसके बाद वो इंडस्ट्री से गायब होती गईं. फिर उनकी लाइफ में हुए एक हादसे ने पूरी तरह से उन्हें बदल डाला.
फिल्म 'हिना' 1991 में आई जिसमें अश्विनी भावे हिना को रोल में दिखीं और इस फिल्म से उन्हें खूब पहचान भी मिली. हालांकि बाद की फिल्में में उन्हें वैसी कामयाबी नहीं दोबारा नहीं मिल पाई और फिर उन्होंने दक्षिण की फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया.
नीलम 90 को दशक में खूब छाई रहीं, 'एक लड़का एक लड़की' में सलमान के साथ देखी गई और गोविंदा के साथ भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया पर फिर फिल्मों से वो जल्दी ही दूर हो गईं.
ममता कुलकर्णी ने 'वक्त हमारा है' और 'करण अर्जुन' जैसी 90 के दशक की हिट फिल्में में काम किया लेकिन फिर नशे की दुनिया में कदम रखने के बाद खुद ही उन्होंने अपना करियर तबाह कर लिया.
पूजा भट्ट एक कामयाब फिल्म निर्माता के तौर पर जानी जाती है लेकिन बतौर अभिनेत्री करियर कुछ खास नहीं रहा. भले ही उन्होंने एक शानदार शुरुआत की हो 1991 में दो हिट फिल्में 'सड़क' व 'दिल है के मानता नहीं' से पर इसके बाद वो बतौर एक्ट्रेस सफल नहीं हो पाई.
सिर्फ तुम में एक सीधी-सादी सी लड़की का रोल प्ले करने वाल प्रिया गिल ने संजय कपूर के साथ जोरदार जोड़ी बनाई थी और फिर शाहरुख के साथ उन्होंने 'जोश' फिल्म में भी काम किया. शुरुआती हिट के बाद उनका करियर दूर तक नहीं चल चल पाया.
'जान तेरे नाम' जोकि 1992 आई और 'सैनिक' जो कि 1993 में आई इन हिट फिल्मों में फरहीन ने काम किया लेकिन वो अपने करियेर को लंबा नहीं चला पाईं. हालांकि, आज वो एक सफल बिजनेस वुमेन के तौर पर जानी जाती हैं.
अक्षय खन्ना अभिनित हिमालय पुत्र (1997) से अंजला जावेरी ने अपने करियर की शुरुआत की. ये फिल्म हिट थी लेकिन अंजला ने खूब तारीफें लूटीं. हालांकि, वो 'प्यार किया तो डरना क्या' में भी दिखीं लेकिन करियर में उन्होंने कोई बड़ा मुकाम नहीं हासिल किया.
पूजा बत्रा ने अपने करियर में 'विरासत' और 'हसीना मान जाएगी' जैसी हिट फिल्मों में काम किया लेकिन अगर उनके पूरे करियर की बात करें तो लंब नहीं रहा बल्कि वो जल्दी हीं फिल्मी दुनिया से गायब हो गईं.