पश्चिमी यूपी के लोगों को एक और एलिवेटेड की सौगात मिल गई है. बागपत से दिल्ली तक एलिवेटेड रोड पर जल्द ही वाहन फर्राटा भरने लगेंगे. इसके बाद बागपत से 20 मिनट में दिल्ली पहुंच जाएंगे.
बागपत में खेकड़ा के ईपीई से दिल्ली के अक्षरधाम तक एलिवेटेड सड़क बनकर तैयार हो गया है.
गुरुवार को ट्रॉयल इस एलिवेटेड सड़क पर वाहनों का ट्रायल किया गया. इसके बाद उद्घाटन कर दिया जाएगा.
इस एलिवेटेड सड़क के बन जाने के बाद बागपत से दिल्ली तक का सफर 20 मिनट में पूरा हो जाएगा.
इसके बाद बागपत से रोजाना दिल्ली जाने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा.
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के अक्षरधाम से खेकड़ा तक एलिवेटेड सड़क बनाने में करीब 1323 करोड़ रुपये खर्च होगा.
इस ऐलिवेटेड सड़क को दिसंबर 2023 तक बनाने का लक्ष्य रखा गया था. हालांकि निर्माण पूरा नहीं हो सका था.
इसके बाद मार्च 2024 तक निर्माण पूरा करने की बात कही गई, मगर निर्माण पूरा नहीं हो सका.
अब खेकड़ा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से दिल्ली तक इसका निर्माण पूरा हो गया है.
फिनिशिंग का कार्य भी खत्म हो गया है. अब इसे शुरू करने की तैयारी है. गुरुवार को इसे ट्रायल के लिए खोला गया.
ट्रायल के बाद अगर सबकुछ ठीक रहा तो अगले महीने इस एलिवेटेड सड़क का उद्घाटन कर दिया जाएगा.