आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एशिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के बनारस में है.
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी जिसे काशी विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाता है जो ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से भी बड़ी है.
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय 5.3 कि. मी. के एरिया में फैला हुआ है और यह करीब 1300 एकड़ भूमि पर बना है.
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से हर साल करीब करीब 30 हजार विद्यार्थी पास होकर निकलते हैं.
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना 1916 में पंडित मदन मोहन मालवीय ने की थी.
पंडित मदन मोहन मालवीय को काशी विश्वविद्यालय के निर्माण के लिये जमीन काशी नरेश ने दान में दी थी
काशी नरेश ने कहा था पंडित जी आप एक दिन में जितना पैदल चलकर नाप लेंगे उतनी जमीन आपको विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए मिल जाएगी.
काशी नरेश ने बीएचयू के निर्माण के लिए 11 गांव और सैकड़ों कच्चे पक्के घरों समेत एक मंदिर और धर्मशाला भी दान की थी.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.