यूपी में है एशिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी, 108 साल पुराना विश्वविद्यालय 5 किमी में फैला

Pradeep Kumar Raghav
Oct 08, 2024

एशिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एशिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के बनारस में है.

BHU ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से भी बड़ी

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी जिसे काशी विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाता है जो ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से भी बड़ी है.

1300 एकड़ में बनी है बीएचयू

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय 5.3 कि. मी. के एरिया में फैला हुआ है और यह करीब 1300 एकड़ भूमि पर बना है.

30 हजार विद्यार्थी निकलते हर साल

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से हर साल करीब करीब 30 हजार विद्यार्थी पास होकर निकलते हैं.

किसने कराया BHU का निर्माण

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना 1916 में पंडित मदन मोहन मालवीय ने की थी.

काशी नरेश और BHU

पंडित मदन मोहन मालवीय को काशी विश्वविद्यालय के निर्माण के लिये जमीन काशी नरेश ने दान में दी थी

BHU की जमीन का अनोखा इतिहास

काशी नरेश ने कहा था पंडित जी आप एक दिन में जितना पैदल चलकर नाप लेंगे उतनी जमीन आपको विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए मिल जाएगी.

दर्जनभर गांवों की जमीन पर BHU

काशी नरेश ने बीएचयू के निर्माण के लिए 11 गांव और सैकड़ों कच्चे पक्के घरों समेत एक मंदिर और धर्मशाला भी दान की थी.

DISCLAIMER

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story