नवरात्रि का आज सातवां दिन है. विजयदशमी के साथ ही नवरात्रि का समापन भी हो जाता है. साथ ही स्कूलों में बच्चों की छुट्टी भी हो जाती है. अक्टूबर के महीने में कई त्योहार पड़ते हैं. तो आइये जानते हैं अक्टूबर महीने में कितने दिन स्कूल बंद रहेंगे?.
अक्टूबर के महीने की शुरुआत छुट्टियों से ही हुई थी. 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर ज्यादातर स्कूल बंद थे.
इसके बाद नवरात्रि शुरू हो जाती है. नवरात्रि के आखिरी में विजयशदमी मनाई जाती है. विजयदशमी पर चार दिन की छुट्टी पड़ रही है.
अक्टूबर महीने में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के बाद दशहरा, दीपावली, नरक चतुर्दशी समेत कई त्यौहार हैं.
इस माह दशहरे की छुट्टी चार दिन की रहने वाली है. यूपी के स्कूलों में 10 से 12 अक्टूबर तक अवकाश रहेगा.
इसके बाद 13 अक्टूबर को रविवार होने के चलते स्कूल बंद रहेंगे. कुल मिलाकर दशहरे पर चार दिन की छुट्टी रहेगी.
इसके बाद 30 और 31 अक्टूबर को भी स्कूलों की छुट्टी रहेगी. इस दिन धनतेरस और छोटी दिवाली मनाई जाएगी.
नवंबर माह शुरू होने पर 1 व 2 को भी गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज के त्यौहार के चलते अवकाश रहेगा.
इन तिथियों को स्कूल-कॉलेजों के साथ बैंक भी बंद रहेंगे. ऐसे में इन तरीखों से पहले अपना बैंक का काम निपटा लें.
साथ ही अगर कहीं परिवार सहित घूमने का प्लान बना रहे हैं तो वीकेंड पर फैमिली के साथ घूमने जा सकते हैं.
बता दें कि सितंबर महीने में शिवरात्रि, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे त्योहार पड़ थे. सितंबर महीने में 8 से 12 दिन स्कूल बंद थे.