बरेली के ये 5 बाजार घूमे तो चांदनी चौक भूल जाओगे, काजल से लेकर लाखों का लहंगा फेमस

May 07, 2024

बरेली के बाजार

झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में इस गाने ने बरेली की पूरे देश में पहचान मिली. मगर इस शहर की पहचान सिर्फ झुमका ही नहीं और भी बहुत कुछ ऐसा है, जिसने बरेली के बाजार को दूर तक पहचान दिलाई.

विदेशों में भी काफी मशहूर

यहां कई और भी ऐसे बाजार हैं, जहां के प्रॉडक्ट देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी मशहूर हैं. अगर नहीं तो आज हमको बताएंगे. तो जानते हैं क्या खास है बरेली इन बाजारों के बारे में

बांस बाजार

बरेली के बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार बांस के बने फर्नीचर मिलते हैं. हालांकि समय के साथ बांस के उत्पादों की डिमांड में कमी आई है.

बांस के फर्नीचर

लेकिन बांस के फर्नीचर के शौकीनों के घर आज भी बासं के बने उत्पाद नजर आते हैं.लोग इनकी खूब खरीदारी भी करते हैं. वहीं इन बांस से बने प्रॉडक्ट की ज्यादातर डिमांड टूरिस्ट प्लेसेज पर होती है.

सुरमा बाजार

बरेली का सुरमा काफी फेमस है. इसकी डिमांड शहर के साथ ही पूरे देश में है.

नहीं होता केमिकल

सुरमा आम काजल की तरह केमिकल युक्त नहीं होता है. यह आंखों के लिए काफी फायदेमंद होता है. कई बार यह बॉलीवुड के सितारों की आंखों में भी लगा दिखाई दिया.

पतंग बाजार

कहा जाता है कि बरेली के पतंग बाजार के माजे का कोई जोड़ ही नहीं है. यहां का ये मार्किट बहुत मशहूर है. यहां की बनी पतंगे काफी मजबूत होती है.

सबसे बड़ा पतंग और मांझा बाजार

ऐसा कहते हैं कि किसी समय में यहां सबसे बड़ा पतंग और मांझा बाजार था, लेकिन समय के साथ ही इसका अस्तित्व सिमटता गया. फिर भी इसके उत्पादों की मांग देशभर के पतंग महोत्सवों में होती है.

जरी बाजार

बरेली के जरी बाजार के उत्पाद विदेशों में भी काफी पसंद किए जाते हैं. यहां पर बने जरी वाले लहंगे बहुत सुंदर और महंगे होते हैं.

महीने में तैयार होता है लहंगा

इसका एक कारण यह भी है कि खास लहंगों और साड़ियों के काम को पूरा करने में लगभग महीनों तक का समय लग जाता है. यहां पर बनने वाले लहंगों की कीमत लाखों तक में होती है.

VIEW ALL

Read Next Story