कौन है फरियादी को मुर्गा बनाने वाला बरेली का एसडीएम, पहले भी रहा विवादों में

कार्रवाई हुई

एसडीएम साहब के सजा देने का यह वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम उदित पंवार को जिला मुख्‍यालय से संबद्ध कर दिया गया.

कहां के रहने वाले

एसडीएम उदित पंवार मेरठ के रुड़की रोड विवेक विहार के रहने वाले हैं.

यहां से की 10वीं की पढ़ाई

उदित पंवार की दसवीं तक की पढ़ाई सेंट मेरीज एकेडमी और 12वीं की पढ़ाई दीवान पब्लिक स्कूल से हुई है.

इंजीनियरिंग की

इसके बाद उदित पंवार ने आईआईटी गुवाहाटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की.

मल्‍टीनेशनल कंपनी में जॉब

इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उदित पंवार ने एक मल्‍टीनेशनल कंपनी में जॉब भी की.

एक साल की नौकरी

एक साल तक नौकरी करने के बाद उदित पंवार ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने का फैसला किया.

तीसरे प्रयास में मिली कामयाबी

उदित पंवार अपने पहले प्रयास में असफल रहे. इसके बाद साल 2020 में तीसरे प्रयास में पांचवीं रैंक हासिल की.

ऐसे चर्चा में आए

उद‍ित की तैनाती मीरगंज तहसील में है. दफ्तर पर आए मंडनपुर के एक व्यक्ति को एसडीएम उदित पवार ने 'मुर्गा' बना द‍िया. इसका वीडियो वायरल हो गया.

VIEW ALL

Read Next Story