सर्दियों का मौसम आने वाला है, ऐसे में कई लोग रोजाना नहाने से बचते दिखाई देते हैं. हिंदू धर्म में हर दिन स्नान करने के बारे में बताया गया है. इसके अलावा स्नान का समय, तरीका जैसे कई नियम हैं.
मान्यता है कि इनका पालन करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में.
शास्त्रों के मुताबिक सुबह स्नान करना सबसे अच्छा होता है. इससे पूरा दिन एनर्जी से भरा रहता है.
सुबह घर, नदी आदि में स्नान करते समय 'गंगा च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती, नर्मदे सिंधु कावेरी जलेस्मिन संनिधिम कुरु' मंत्र का जाप करना चाहिए.
स्नान करने के बाद हमेशा साफ कपड़े ही पहनने चाहिए. नहाने के बाद पहले से पहने हुए कपड़े पहनने से निगेटिव एनर्जी आने की आशंका रहती है.
पूजा-पाठ का हिंदू धर्म में खास महत्व है, इसे स्नान के बाद करना चाहिए.
हिंदू मान्यता के अनुसार बिना नहाए न कभी भोजन बनाना चाहिए और न ही करना चाहिए. माना जाता है कि इससे दरिद्रता आती है.
खाना खाने के बाद नहीं नहाना चाहिए. इसके अलावा किसी दूसरे नहाने के बाद बचे पानी से भी न स्नान करें.
कभी भी निर्वस्त्र होकर स्नान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से पितृदोष लग सकता है. इसके अलावा नदी में स्नान करते समय जल में मल-मूत्र का त्याग करना चाहिए.
मान्यता के मुताबिक पूजा के फूल और इसके बर्तनों को नहाने से पहले ही साफ कर लेना चाहिए. ( यहां मुहैया सूचना सिर्फ सामान्य जानकारियों पर आधारित है. जी न्यूज इसकी सत्यता और सटीकता की पुष्टि नहीं करता है. )