स्नान में रखें इन बातों का ध्यान, कभी न रूठेंगी मां लक्ष्मी!

Zee News Desk
Oct 26, 2023

सर्दियों का मौसम आने वाला है, ऐसे में कई लोग रोजाना नहाने से बचते दिखाई देते हैं. हिंदू धर्म में हर दिन स्नान करने के बारे में बताया गया है. इसके अलावा स्नान का समय, तरीका जैसे कई नियम हैं.

मान्यता है कि इनका पालन करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में.

सुबह करें स्नान

शास्त्रों के मुताबिक सुबह स्नान करना सबसे अच्छा होता है. इससे पूरा दिन एनर्जी से भरा रहता है.

इस मंत्र का करें जाप

सुबह घर, नदी आदि में स्नान करते समय 'गंगा च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती, नर्मदे सिंधु कावेरी जलेस्मिन संनिधिम कुरु' मंत्र का जाप करना चाहिए.

साफ कपड़े पहनें

स्नान करने के बाद हमेशा साफ कपड़े ही पहनने चाहिए. नहाने के बाद पहले से पहने हुए कपड़े पहनने से निगेटिव एनर्जी आने की आशंका रहती है.

स्नान के बाद करें पूजापाठ

पूजा-पाठ का हिंदू धर्म में खास महत्व है, इसे स्नान के बाद करना चाहिए.

नहाने के बाद ग्रहण करें भोजन

हिंदू मान्यता के अनुसार बिना नहाए न कभी भोजन बनाना चाहिए और न ही करना चाहिए. माना जाता है कि इससे दरिद्रता आती है.

नहाते समय इन बातों का रखें ध्यान

खाना खाने के बाद नहीं नहाना चाहिए. इसके अलावा किसी दूसरे नहाने के बाद बचे पानी से भी न स्नान करें.

कभी भी निर्वस्त्र होकर स्नान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से पितृदोष लग सकता है. इसके अलावा नदी में स्नान करते समय जल में मल-मूत्र का त्याग करना चाहिए.

मान्यता के मुताबिक पूजा के फूल और इसके बर्तनों को नहाने से पहले ही साफ कर लेना चाहिए. ( यहां मुहैया सूचना सिर्फ सामान्य जानकारियों पर आधारित है. जी न्यूज इसकी सत्यता और सटीकता की पुष्टि नहीं करता है. )

VIEW ALL

Read Next Story