चंद्रयान 3 की खबर आई है की ये अब चांद की सतह से वापिस नहीं लौटेगा
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO ) का मिशन चंद्रयान अभी फ़िलहाल चांद की कक्षा में ही स्थिती है.
ISRO ने चंद्रयान 3 को 23 अगस्त 2023 को लॉन्च किया था.
चांद पर बहुत ज्यादा अँधेरा होने की वजह से इसे स्लीप मोड में डाला गया है.
ISRO ने जानकारी देते हुए कहा था की यदि चांद पर 22 सितम्बर तक सूरज उगा तो लेकिन इसके बाद भी लेंडर और रोवर में कोई भी हरचल नहीं हुई थी.
इसरो की जानकारी के मुताबिक चंद्रयान 3 काफी हद तक स्लीप मोड पर जाने से पहले सारी उम्मीदों पर खरा उतरा है.
इस सब के बीच इसरो चीफ सोमनाथ का बयान आया है की जब तक चंद्रयान 3 मिसन पूरी तरह से पूरा नहीं हो जाता तब तक चंद्रयान 3 धरती पर वापिस नहीं आएगा.