नवंबर महीना खत्म होने वाला है, दिसंबर में क्या आप भी घूमने का प्लान कर रहे हैं.
अगर हां तो घूमने के लिए बागपत के आसपास भी कई हिल स्टेशन मौजूद हैं, जिनको आप एक्सप्लोर कर सकते हैं.
बागपत से 234 KM दूर स्थित मसूरी को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है. यहां माल रोड, मसूरी झील, गन हिल, गन हिल पॉइंट जैसी जगहों को जरूर देखने जाएं.
झील-झरनों के साथ देवादार के पेड़ से घिरे नैनीताल की हसीन वादियों का नजारा देखने लायक होता है.नैनी झील, नैना देवी मंदिर, केव गार्डन और व्यू पॉइंट को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
बागपत से लैंसडाउन करीब 220 किलोमीटर है. यहां संतोषी माता मंदिर, भीम पकोड़ा लैंसडाउन, भुल्ला ताल झील, स्नो व्यू पॉइंट ट्रेक घूम सकते हैं.
बागपत से भीमताल 305 किलोमीटर है. उत्तराखंड का ये टूरिस्ट प्लेस भी पर्यटकों को खूब लुभाता है.
उत्तराखंड के धनोल्टी भी आप घूमने जा सकते हैं. बागपत से यहां की दूरी करीब 189 किलोमीटर है.
बागपत से चकराता की दूरी करीब 280 किलोमीटर है. यहां के नजारे भी पर्यटकों को खूब लुभाते हैं.
बागपत से आप मुक्तेश्वर भी घूमने का प्लान कर सकते हैं. मुक्तेश्वर की दूरी करीब 344 किलोमीटर है.
बागपत से पंगोट की दूरी 315 किलोमीटर है. वीकेंड में आप फैमिली, दोस्तों के साथ यहं घूमने का प्लान कर सकते हैं.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.