बागपत से बेहद करीब ये खूबसूरत हिल स्टेशन, दिसंबर में फैमिली संग घूमने का बेस्ट टाइम

Shailjakant Mishra
Nov 25, 2024

बागपत के पास घूमने की जगह

नवंबर महीना खत्म होने वाला है, दिसंबर में क्या आप भी घूमने का प्लान कर रहे हैं.

कई हिल स्टेशन

अगर हां तो घूमने के लिए बागपत के आसपास भी कई हिल स्टेशन मौजूद हैं, जिनको आप एक्सप्लोर कर सकते हैं.

मसूरी

बागपत से 234 KM दूर स्थित मसूरी को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है. यहां माल रोड, मसूरी झील, गन हिल, गन हिल पॉइंट जैसी जगहों को जरूर देखने जाएं.

नैनीताल

झील-झरनों के साथ देवादार के पेड़ से घिरे नैनीताल की हसीन वादियों का नजारा देखने लायक होता है.नैनी झील, नैना देवी मंदिर, केव गार्डन और व्यू पॉइंट को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

लैंसडाउन

बागपत से लैंसडाउन करीब 220 किलोमीटर है. यहां संतोषी माता मंदिर, भीम पकोड़ा लैंसडाउन, भुल्ला ताल झील, स्नो व्यू पॉइंट ट्रेक घूम सकते हैं.

भीमताल

बागपत से भीमताल 305 किलोमीटर है. उत्तराखंड का ये टूरिस्ट प्लेस भी पर्यटकों को खूब लुभाता है.

धनोल्टी

उत्तराखंड के धनोल्टी भी आप घूमने जा सकते हैं. बागपत से यहां की दूरी करीब 189 किलोमीटर है.

चकराता

बागपत से चकराता की दूरी करीब 280 किलोमीटर है. यहां के नजारे भी पर्यटकों को खूब लुभाते हैं.

मुक्तेश्वर

बागपत से आप मुक्तेश्वर भी घूमने का प्लान कर सकते हैं. मुक्तेश्वर की दूरी करीब 344 किलोमीटर है.

पंगोट

बागपत से पंगोट की दूरी 315 किलोमीटर है. वीकेंड में आप फैमिली, दोस्तों के साथ यहं घूमने का प्लान कर सकते हैं.

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story