DGP नियुक्ति की ये है प्रक्रिया, जानें कितना मिलता है वेतन

Subodh Anand Gargya
Nov 25, 2024

कौन होता है DGP

पुलिस महानिदेशक या DGP किसी भी राज्य या और केंद्र शासित प्रदेश पुलिस के सर्वोच्च अधिकारी होते हैं.

तीन सितारा रैंक

DGP की नियुक्ति कैबिनेट द्वारा की जाती है और यह तीन सितारा रैंक रखते है.

क्या रहता है काम

सूबे में कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराध रोकने और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए डीजीपी को ही जवाबदेह माना जाता है.

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश

डीजीपी की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 2006 में निर्देश दिए थे. जो आज भी माने जाते हैं.

यूपीएससी से सलाह

राज्य सरकारों को डीजीपी नियुक्त करने से पहले यूपीएससी से सलाह करना आवश्यक है. राज्य सरकार यूपीएससी को योग्य अधिकारियों के नाम भेजती है.

पैनल

यूपीएससी वरिष्ठता, सेवा रिकॉर्ड और अनुभव के आधार पर डीजीपी पद के लिए तीन अधिकारियों का एक पैनल तैयार करता है. इनमें से ही डीजीपी चुने जाते हैं.

कार्यकाल

डीजीपी के लिए दो साल का न्यूनतम कार्यकाल होना अनिवार्य है.

पात्रता

केवल न्यूनतम 30 वर्ष की सेवा वाले और ADG अधिकारियों को ही DGP बनाया जाता है.

वेतन

DGP को भत्ते के अलावा ₹225,000 का मासिक निश्चित वेतन मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story