शामली से दूर नहीं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, मिलेगा मनाली-शिमला जैसा मजा

Shailjakant Mishra
Nov 22, 2024

शामली

यूपी का शामली जिला दिल्ली से कुछ दूरी पर ही है.

शामली के नजदीक हिल स्टेशन

शामली के आसपास कुछ खूबसूरत हिल स्टेशन हैं. जहां आप परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं.

ऋषिकेश

शामली से ऋषिकेश की दूरी महज 141 किलोमीटर है. यहा आप रिवर राफ्टिंग भी कर सकते है.

यहां भी घूम सकते

ऋषिकेश में आप राम झूला, त्रिवेणी घाट, गुफाएं और शिवपुरी जैसी बेहतरीन जगहों पर भी घूमने जा सकते हैं.

डोईवाला

डोईवाला छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. जहां के नजारे आपका मन मोह लेंगे.

क्या खास

ऊंचे पहाड़, घने जंगल, झीलें और झरने डोईवाला की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं. यहां ट्रैकिंग भी कर सकते हैं.

मसूरी

पहाड़ों की रानी कहा जाने वाला यह हिल स्टेशन शामली से बस 167 किलोमीटर दूर ही है.

कहां घूमें?

यहां केम्प्टी फॉल्स,लैंडोर,कंपनी गार्डन,दलाई हिल्स और जरीपानी फॉल्स देख सकते हैं.

कुफरी

कुफरी शिमला से केवल 17 किमी दूर है. यहां आप इंदिरा बंगला, महासु पीक, हिमालयन नेचर पार्क घूम सकते हैं.

सोलांग वैली

आप एडवेंचर करना चाहते हैं तो मनाली से केवल आधा घंटे की ड्राइव के बाद सोलांग घाटी जरूर जाइये.

पैकेज का ऑप्शन

बहुत लोग पैकेज लेते हैं, जिसमें एक ही यात्रा में मनाली और सोलांग घाटी घूम लेते हैं.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story