भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है. जिसके अंदर कुल मिलाकर 18 जोन शामिल हैं.
भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली एक शानदार और सुपरफास्ट ट्रेन है. जोकि भारत सरकार की मेक इन इंडिया की एक पहल है.
जिसके अंदर सुविधाओं को बढ़ाते हुए भारतीय रेलवे ने वंदे भारत की स्लीपर ट्रेन बनाई है.
देश की पहली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से श्रीनगर चलेगी. जोकि ट्रेन माता वैष्णो देवी के लिए भक्तों को सुविधा का नया अनुभव प्रदान करेगी.
इस ट्रेन की शुरूआत 26 जनवरी 2025 को होगी. जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
इसकी दूरी कुल मिलाकर 800 किलोमीटर है. जिसे पूरा करने में मात्र 13 घंटे का समय लगेगा.
ट्रेन के सफर के दौरान रास्ते में अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, कठुआ, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, संगलदान और बनिहाल जैसे प्रमुख स्टेशनों आएंगे.
इस ट्रेन के सफर के दौरान दुनिया का सबसे ऊंचा चिनाब पुल भी आएगा. पुल की ऊंचाई 321 मीटर है.
इस ट्रेन के चलते ही राजधानी दिल्ली और कश्मीर घाटी से ऑल वेदर कनेक्टिविटी हो जाएगी. इसके साथ ही घाटियों का सफर बेहद ही सरल और सुलभ हो जाएगा.