नए साल में करें राम मंदिर दर्शन, अयोध्या के ये होटल-रिसॉर्ट आपके बजट में

Padma Shree Shubham
Dec 24, 2024

होटल रामायण (The Ramayana Hotel)

नेशनल हाईवे पर बूथ नंबर 4 पर होटल रामायण स्थित है जहां 5,000 से अधिकतम 15,000 रुपये (प्लस जीएसटी) के कमरे मिलेंगे. यहां पर गेस्ट के लिए पार्किंग की सुविधा भी होती है.

कृष्णा पैलेस

फैजाबाद में सिविल लाइन चौराहा के पास ही कृष्णा पैलेस होटल स्थित है जहां पर 3,000 से लेकर 7,450 रुपये (प्लस जीएसटी) तक के रूम मिल जाएगा जहां खाने भी व्यवस्था मिलती है.

सरयू अतिथि गृह

लता मंगेशकर रामकथा पार्क के पास सरयू अतिथि गृह स्थित है जिसमें 1500 से लेकर 4500 रुपये (प्लस जीएसटी) में रूम मिल जाएंगे. यहां अतिथियों के लिए हर सुविधा दी जाती है.

पंचशील

फैजाबाद और अयोध्या के बीच देवकाली बाईपास है जहां पर होटल पंचशील है और यहां पर 2000 रुपये से 6500 रुपये (प्लस जीएसटी) तक की कीमत वाले रुम मिल जाएंगे.

तारा जी रिजॉर्ट

नेशनल हाईवे अयोध्या व फैजाबाद के बीच में तारा जी रिजॉर्ट स्थित है जहां 2600, 2800 और 6500 रुपये तक (प्लस जीएसटी) के रूम बुक कर सकते हैं.

होम स्‍टे की डिमांड

अयोध्‍या में यात्रियों की संख्या बढ़ी है जिससे होम स्‍टे की डिमांड में भी बढ़ोत्तरी आई है.

आवेदन

फिलहास 550 होम स्‍टे यहां बन चुके हैं और 4000 से ज्‍यादा हो स्‍टे के लिए आवेदन किया गया है.

टूरिज्म

रिपोर्ट के मुताबिक राम मंदिर के बन जाने से अयोध्या में टूरिज्म 8-10 गुना तक बढ़ा है.

करोड़ों रुपये का निवेश

अयोध्‍या में बढ़ रही यात्रियों की संख्या को देखते हुए कुछ कंपनियां करोड़ों रुपये के निवेश से होटल बना रही हैं. जिससे यहां होटल इंडस्ट्री को बढ़ावा मिला है.

VIEW ALL

Read Next Story