बसेगी नई अयोध्या, रामनगरी की न्यू टाउनशिप में सिर्फ 10 लाख में मिलेंगे सस्ते फ्लैट

Rahul Mishra
Dec 09, 2024

वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना

वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना अयोध्या के लखनऊ हाईवे पर स्थित फिरोजपुर उपरहार गांव के पास शुरू की गई है.

सुविधाएं

इस योजना में मकानों के साथ-साथ पार्क, अस्पताल और पुलिस स्टेशन जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी. इन भूखंडों का आवंटन लॉटरी के जरिए किया जाएगा.

आवेदन

योजना में भाग लेने के लिए आपको 1000 रुपए की फीस के साथ अयोध्या विकास प्राधिकरण की वेबसाइट vashishtkunj.ayodhyada.in पर आवेदन करना होगा.

पहली कैटेगरी

पहली कैटेगरी में एचआई-11 है. जिसमें 140 प्लॉट रखे गए हैं. एक प्लॉट 200 स्क्वायर मीटर साइज का है. इसकी कीमत तकरीबन 64.64 लाख रुपए है.

दूसरी कैटेगरी

दूसरी कैटेगरी में एचआईजी-1 है. जिसमें 122 प्लॉट रखे गए हैं. एक प्लॉट 162 स्क्वायर मीटर साइज का है. इसकी कीमत तकरीबन 52 लाख रुपए है.

तीसरी कैटेगरी

तीसरी कैटेगरी में एमआईजी-111 है. जिसमें 105 प्लॉट रखे गए हैं. एक प्लॉट 112.5 स्क्वायर मीटर साइज का है. इसकी कीमत तकरीबन 36.36 लाख रुपए है.

चौथी कैटेगरी

चौथी कैटेगरी एमआईजी-11 है. जिसमें 50 प्लॉट रखे गए हैं. एक प्लॉट 90 स्क्वायर मीटर साइज का है. इसकी कीमत तकरीबन 29 लाख रुपए है.

पांचवी कैटेगरी

पांचवी कैटेगरी एमआईजी-1 है. जिसमें 58 प्लॉट रखे गए हैं. एक प्लॉट 75 स्क्वायर मीटर साइज का है. इसकी कीमत तकरीबन 24.24 लाख लाख रुपए है.

छठी कैटेगरी

छठी कैटेगरी एलआईजी-11 है. जिसमें 10 प्लॉट रखे गए हैं. एक प्लॉट 60 स्क्वायर मीटर साइज का है. इसकी कीमत तकरीबन 19 लाख रुपए है.

सातवी कैटेगरी

सातवी कैटेगरी एलआईजी-1 है. जिसमें 55 प्लॉट रखे गए हैं. एक प्लॉट 50 स्क्वायर मीटर साइज का है. इसकी कीमत तकरीबन 16 लाख रुपए है.

आंठवी कैटेगरी

आंठवी कैटेगरी ईडब्ल्यूएस है. जिसमें 60 प्लॉट रखे गए हैं. एक प्लॉट 36 स्क्वायर मीटर साइज का है. इसकी कीमत तकरीबन 10.50 लाख रुपए है.

VIEW ALL

Read Next Story