वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना अयोध्या के लखनऊ हाईवे पर स्थित फिरोजपुर उपरहार गांव के पास शुरू की गई है.
इस योजना में मकानों के साथ-साथ पार्क, अस्पताल और पुलिस स्टेशन जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी. इन भूखंडों का आवंटन लॉटरी के जरिए किया जाएगा.
योजना में भाग लेने के लिए आपको 1000 रुपए की फीस के साथ अयोध्या विकास प्राधिकरण की वेबसाइट vashishtkunj.ayodhyada.in पर आवेदन करना होगा.
पहली कैटेगरी में एचआई-11 है. जिसमें 140 प्लॉट रखे गए हैं. एक प्लॉट 200 स्क्वायर मीटर साइज का है. इसकी कीमत तकरीबन 64.64 लाख रुपए है.
दूसरी कैटेगरी में एचआईजी-1 है. जिसमें 122 प्लॉट रखे गए हैं. एक प्लॉट 162 स्क्वायर मीटर साइज का है. इसकी कीमत तकरीबन 52 लाख रुपए है.
तीसरी कैटेगरी में एमआईजी-111 है. जिसमें 105 प्लॉट रखे गए हैं. एक प्लॉट 112.5 स्क्वायर मीटर साइज का है. इसकी कीमत तकरीबन 36.36 लाख रुपए है.
चौथी कैटेगरी एमआईजी-11 है. जिसमें 50 प्लॉट रखे गए हैं. एक प्लॉट 90 स्क्वायर मीटर साइज का है. इसकी कीमत तकरीबन 29 लाख रुपए है.
पांचवी कैटेगरी एमआईजी-1 है. जिसमें 58 प्लॉट रखे गए हैं. एक प्लॉट 75 स्क्वायर मीटर साइज का है. इसकी कीमत तकरीबन 24.24 लाख लाख रुपए है.
छठी कैटेगरी एलआईजी-11 है. जिसमें 10 प्लॉट रखे गए हैं. एक प्लॉट 60 स्क्वायर मीटर साइज का है. इसकी कीमत तकरीबन 19 लाख रुपए है.
सातवी कैटेगरी एलआईजी-1 है. जिसमें 55 प्लॉट रखे गए हैं. एक प्लॉट 50 स्क्वायर मीटर साइज का है. इसकी कीमत तकरीबन 16 लाख रुपए है.
आंठवी कैटेगरी ईडब्ल्यूएस है. जिसमें 60 प्लॉट रखे गए हैं. एक प्लॉट 36 स्क्वायर मीटर साइज का है. इसकी कीमत तकरीबन 10.50 लाख रुपए है.