पान के पत्ते का इस्तेमाल पूजा-पाठ में होता है. साथ ही औषधीय गुणों के चलते इसका सेवन भी किया जाता है.
लेकिन क्या आपको मालूम है कि ज्योतिष शास्त्र में भी पान के पत्ते के उपाय कारगर माने जाते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पान के पत्तों के उपाय से हनुमान जी की कृपा मिलती है और बिगड़े हुए काम बनने लगते हैं.
हर मंगलावार या शनिवार को सुबह स्नान के बाद मंदिर में हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाएं. मान्यता है कि इससे हनुमान जी प्रसन्न होकर परेशानियां दूर करते हैं.
पान का पत्ता नकारात्मकता खत्म करने में मदद करता है. पान के पत्ते से नजर उतारी जाती है. इसकी 7 पंखुड़ियों को नजर लगे व्यक्ति को खिलाने से नजरदोष दूर होता है.
भगवान शिव को गुलकंद, सौंफ, कत्था लगाकर पान अर्पित करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. रविवार को पान का पत्ता लेकर घर से बाहर जाने से बिगड़े हुए काम बनते हैं.
यह सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करने के लिए दी गई है. इसकी सटीकता और सत्यता का दावा जी न्यूज नहीं करता है.