बॉबी देओल बॉबी का असली नाम नहीं है. उनका असली नाम विजय सिंह देओल है. ये नाम उन्हें उनकी मां प्रकाश कौर ने दिया था. सनी देओल और बॉबी की जोड़ी जब भी एक साथ आती है, तब कमाल करती है.
बॉबी देओल ने साल 1995 में फिल्म 'बरसात' से हीरो के तौर पर बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार एंट्री की.
90 के दशक में बॉबी के लंबे घुंघराले बालों का फैशन इस कदर लोगों पर चढ़ा कि लोगों ने उनका हेयर स्टाइल अपनाना शुरू कर दिया.
वेब सीरीज 'आश्रम' में बाबा निराला की भूमिका निभा चुके बॉबी बॉलीवुड की 'बरसात', 'गुप्त', 'बादल', 'अजनबी' जैसी फिल्मों में रोमांटिक हीरो की भूमिका निभा चुके हैं.
साल 2005 में फिल्म 'बरसात' (1995) से बॉलीवुड में एंट्री कर चुके बॉबी देओल रातों रात हजारों-लाखों दिलों की धड़कनें बन गए.
बॉबी देओल ने जितनी जल्दी सफलता की सीढ़ी चढ़ी, उतनी ही तेजी से असफलता का स्वाद भी चखा.
साल 2018 में सलमान खान ने बॉबी देओल को एक बार फिर से खड़े होने का मौका दिया. सलमान की फिल्म 'रेस 3' में सालों बाद बॉबी देओल एक बार फिर नजर आए.