प्‍यार में पागल हो गए

मनोज बाजपेयी ने कहा कि वह शुरुआत में रोमांटिक नहीं थे, लेकिन उनकी मुलाकात शबाना रजा से हुई. पहली ही मुलाकात में उन्‍हें प्‍यार हो गया. इतना ही नहीं मनोज शबाना रजा के प्यार में पागल हो गए.

हंसल मेहता की पार्टी में मिले

मनोज बाजपेयी का कहना है कि शबाना के आने के बाद उनकी लाइफ बदल गई. उन्होंने हंसल मेहता की पार्टी के एक किस्से को याद करते हुए कहा कि पार्टी में शबाना ओयली हेयर के साथ पहुंची थीं, लेकिन इसके बावजूद मनोज उनकी सुंदरता में खो चुके थे.

स्‍वभाव ने खींचा

मनोज बाजपेयी ने कहा कि इतनी बड़ी पार्टी में रजा ने किसी की बातों की परवाह नहीं की और ओयली हेयर्स के साथ ही पहुंच गईं. रजा के इसी स्वभाव ने मनोज को उनकी ओर खींच लिया.

प्‍यार करना मुश्‍किल

मनोज बाजपेयी ने कहा कि सही मायनों में प्यार करना काफी मुश्किल है और किसी को शादी जैसे मजबूत रिश्ते के लिए अपना अहंकार छोड़ना पड़ता है.

'द फैमिली मैन 3' का इंतजार

बता दें कि मनोज बाजपेयी हाल ही में 'गुलमोहर' में नजर आए थे. यह एक फैमिली-ड्रामा फिल्म है, जो 3 मार्च को ओटीटी पर रिलीज हुई थी. इसके अलावा उनके प्रशंसक वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story