बृजभूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाले हैं.
उनकी पत्नी केतकी देवी सिंह भी राजनीति में सक्रिय हैं.
जानकारी के मुताबिक, WFI अध्यक्ष के दो बेटे और एक बेटी है.
उनके बड़े बेटे प्रतीक भूषण भी राजनीति में हैं. प्रतीक गोंडा से बीजेपी विधायक हैं.
कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं.
बृजभूषण शरण सिंह पहली बार 1988 में बीजेपी में शामिल हुए थे.
विवादों के चलते बीच में उन्होंने बीजेपी छोड़ दी थी.
2009 में सपा के टिकट पर कैसरगंज से चुनाव जीते थे.
बृज भूषण सिंह छह बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं.
2011 से ही वे कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष भी हैं.
बृजभूषण शरण सिंह लग्जरी कारों का कलेक्शन है.
वह हथियारों के भी शौकीन हैं. पति-पत्नी के पास कुल पांच असलहे हैं.
साल 2019 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, सिंह के पास 9.89 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है.
उनकी पत्नी केतकी के पास 6.35 करोड़ की प्रॉपर्टी है.