पूजा के लिए 3 शुभ मंत्र हैं, पहला मंत्र- ॐ मणि पद्मे हूँ
पूजा के लिए 3 शुभ मंत्र, दूसरा मंत्र- बुद्धं शरणं गच्छामि, धम्मं शरणं गच्छामि, संघं शरणं गच्छामि। | तीसरा शुभ मंत्र है- ॐ तारे तुतारे तुरे सोहा
इसके अलावा अन्य दो मंत्र भी बताए गए है. पहला मंत्र है- ॐ अमि देवा ह्रीः | दूसरा मंत्र है- तयता ॐ बेकंजे बेकंजे महा बेकंजे राद्जा समुद्गते सोहा
बुद्ध पूर्णिमा का पहला उपाय- गरीबों को इस दिन अनाज और वस्त्र का दान में दें, पुण्य की प्राप्ति होगी.
बुद्ध पूर्णिमा का दूसरा उपाय- पुण्य की प्राप्ति के लिए बुद्ध पूर्णिमा पर सत्तू, मिष्ठान्न, जल पात्र आदि का दान करें,
बुद्ध पूर्णिमा के तीसरा उपाय- इस तिथि पर तिल एवं शहद का दान करने से व्यक्ति के पापों का नाश होता है.
बुद्ध पूर्णिमा का चौथा उपाय- इस दिन पवित्र नदि में स्नान करें. पापों से मुक्ति मिलेगी.
बुद्ध पूर्णिमा का पांचवा उपाय- इस दिन खीर खाना और खिलाना शुभ होता है. इससे भगवान बुद्ध का आशीर्वाद मिलता है और स्वास्थ्य बना रहता है.
यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और माध्यमों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को मानने से पहले अपने विशेषज्ञ की सलाह ले लें. ये सभी एआई से निकाले गए हैं.