देश के सबसे अमीर डॉक्टरों में शामिल, यूपी से पढ़ा और आज हॉस्पिटल की बड़ी चेन का मालिक

Shailjakant Mishra
May 16, 2024

आपने नेता, अभिनेता, बिजनेसमैन, क्रिकेटर के दौलतमंद होने होने के बारे में खूब सुना होगा. लेकिन किसी डॉक्टर के अरबपति होने के बारे में शायद ही सुना हो.

अरबपति डॉक्टर

आज हम आपको एक ऐसे ही अरबपति डॉक्टर के बारे में बताएंगे, जो डॉक्टर होने के साथ ही सफल बिजनेसमैन भी है.

दुनियाभर में मशहूर

ये देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में कॉर्डियोलॉजिक सर्जन के तौर पर मशहूर हैं. ये लाखों लोगों के दिलों का इलाज अब तक कर चुके हैं.

कॉर्डियोलॉजिस्ट सर्जन नरेश त्रेहान

ये हैं देश ही नहीं दुनियाभर के मशहूर कॉर्डियोलॉजिस्ट सर्जन नरेश त्रेहान. जिनके नाम पर कई उपलब्धियां दर्ज हैं.

मशहूर कॉर्डियोलॉजिस्ट सर्जन नरेश त्रेहान के बारे में आपने सुना होगा या इनको टीवी शो में देखा होगा.

मेदांता नेटवर्क के फाउंडर

डॉक्टर त्रेहान मेदांता नेटवर्क ऑफ हॉस्पिटल्स के फाउंडर और एमडी हैं. वह भारत के चुनिंदा अरबपति डॉक्टर हैं. जिनकी खुद की हॉस्पिटल चेन है.

केजीएमयू से पढ़ाई

डॉक्टर नरेश त्रेहान के माता-पिता भी डॉक्टर थे. डॉक्टर त्रेहान ने 1963 में लखनऊ के केजीएमयू से पढ़ाई की है. इसके बाद वह अमेरिका चले गए.

नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर नरेश त्रेहान की नेटवर्थ करीब 8,402 करोड़ रुपये है. यह आंकड़ा 11 दिसंबर 2023 तक का है.

VIEW ALL

Read Next Story