आपने नेता, अभिनेता, बिजनेसमैन, क्रिकेटर के दौलतमंद होने होने के बारे में खूब सुना होगा. लेकिन किसी डॉक्टर के अरबपति होने के बारे में शायद ही सुना हो.
आज हम आपको एक ऐसे ही अरबपति डॉक्टर के बारे में बताएंगे, जो डॉक्टर होने के साथ ही सफल बिजनेसमैन भी है.
ये देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में कॉर्डियोलॉजिक सर्जन के तौर पर मशहूर हैं. ये लाखों लोगों के दिलों का इलाज अब तक कर चुके हैं.
ये हैं देश ही नहीं दुनियाभर के मशहूर कॉर्डियोलॉजिस्ट सर्जन नरेश त्रेहान. जिनके नाम पर कई उपलब्धियां दर्ज हैं.
मशहूर कॉर्डियोलॉजिस्ट सर्जन नरेश त्रेहान के बारे में आपने सुना होगा या इनको टीवी शो में देखा होगा.
डॉक्टर त्रेहान मेदांता नेटवर्क ऑफ हॉस्पिटल्स के फाउंडर और एमडी हैं. वह भारत के चुनिंदा अरबपति डॉक्टर हैं. जिनकी खुद की हॉस्पिटल चेन है.
डॉक्टर नरेश त्रेहान के माता-पिता भी डॉक्टर थे. डॉक्टर त्रेहान ने 1963 में लखनऊ के केजीएमयू से पढ़ाई की है. इसके बाद वह अमेरिका चले गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर नरेश त्रेहान की नेटवर्थ करीब 8,402 करोड़ रुपये है. यह आंकड़ा 11 दिसंबर 2023 तक का है.