कपूर तो आपने देखा ही होगा, जिसका आमतौर पर इस्तेपाल पूजा-पाठ में किया जाता है. माना जाता है कि यह वातावरण को शुद्ध करता है.
इसके अलावा इसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होते हैं.
सिर दर्द हो या शरीर दर्द, खांसी जुकाम की दवाई से लेकर कफ सिरप, स्किन की समस्या, खुजली, बवासीर आदि के इलाज की दवाई बनाने में इसका इस्तेमाल किया जाता है.
कपूर को शुण्ठी, अर्जुन की छाल और सफेद चंदन को समान मात्रा में लें और साथ में पीसकर पेस्ट बनाएं. इसका लेप माथे पर लगाने से सिर दर्द में आराम मिलता है.
कपूर एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. यह मुंहासों की समस्या से निजात दिलाने में मदद कर सकता है.
इसे नारियल के तेल में मिलाकर इस्तेमाल करें. यह मिश्रण स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है.
बाल झड़ने और डैंड्रफ की समस्या में नारियल के तेल में कपूर मिलाकर लगाने से फायदा मिलता है.
सर्दियों में सर्दी-जुकाम की समस्या आम बात है. ऐसे में कपूर को गर्म पानी में डालकर भाप लेने से फायदा मिल सकता है. साथ ही इसे सरसों के तेल में मिलाकर पीठ और छाती पर मालिश करने से राहत मिलती है.
यहां मुहैया सूचना सिर्फ सामान्य जानकारियों पर आधारित है. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस्तेमाल से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.