CBSE द्वारा आयोजित की जाने वाले 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव हुआ है.
साल में एक बार आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा अब एक साल में दो बार आयोजित की जाएगी.
आइए जानते हैं, इससे क्या कुछ बदलाव होने वाले हैं.
2024 सत्र के लिए इसी हिसाब से पुस्तकें तैयार की जाएंगी.
छात्रों को परीक्षा पास करने के दो मौके मिलेंगे.
दोनों बोर्ड एग्जाम टर्म वाइज नहीं होंगी, जिसमें छात्रों के नंबर अच्छे आएंगे वही आगे मान्य होंगे.
जो छात्र बोर्ड परीक्षा में फेल होगा, वह उसी साल दूसरा एग्जाम देने के बाद पास हो सकेगा.
पहले साल में जिनके नंबर कम होंगे, वह दूसरी परीक्षा देकर अपने मार्क्स बढ़वा सकेंगे.
बोर्ड परीक्षा में रटने की जगह शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर दिया जाएगा. छात्रों को पसंद का विषय चुनने का मौका मिलेगा.
11वीं औ 12वीं के स्टूडेंट्स को दो भाषाएं पढ़नी होंगी, जिसमें एक भारतीय भाषा का होना अनिवार्य है.