CBSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों के बेहद काम खबर है.
बोर्ड की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के सैंपल पेपर जारी किए गए हैं.
जिसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इसमें एग्जाम पैटर्न, पेपर फॉर्मेट और मार्किंग शामिल है. छात्रों को इनके बारे में जान लेना चाहिए.
इस बार का प्रश्नपत्र कलरफुल नजर आएगा. जिसमें सवालों के नंबर अलग-अलग रंग में दिखेंगे, जिससे छात्रों को ये अच्छी तरह से दिखाई दें.
इसके अलावा प्रश्नों के बीच में गैप भी दिया जाएगा. जिससे इनको पढ़ने में छात्रों को सहूलियत रहे.
इस बार बोर्ड परीक्षा में नई शिक्षा नीति 2020 का असर दिखाई देगा.
प्रश्नपत्र में एबिलिटी और केस आधारित सवालों की संख्या में इजाफा देखने को मिलेगा.
यानी अब बोर्ड परीक्षा में सवालों के लंबे जवाब से परेशान नहीं होना होगा.
बता दें कि बोर्ड की ओर 16 मेन सब्जेक्ट के प्रैक्टिस सेट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर अपलोड कर दिए गए है.
पहले बोर्ड सैंपल पेपल और प्रश्न पत्र ही जारी करता था, लेकिन पैटर्न समझाने के लिए इस बार प्रैक्टिस सेट को जारी किया गया है.