सोने चांदी का सिक्का

नवरात्रि शुरू होने से पहले अगर आप लक्ष्मी-गणेश का चित्र बना चांदी या सोने का सिक्का खरीदते हैं तो ये शुभ होता है. इस सिक्के को आप हमेशा मंदिर में रखें जिससे आपके घर में धन की कमी नहीं रहेगी.

Zee Media Bureau
Mar 13, 2023

धातु का श्रीयंत्र

चैत्र नवरात्रि पर धातु से बना श्रीयंत्र घर ला सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि सोने से बना श्रीयंत्र प्रभावशाली होता है. चांदी के श्रीयंत्र का शुभ प्रभाव ग्यारल साल बना रहता है. वहीं तांबे के श्रीयंत्र की शक्ति 2 साल में समाप्त हो जाती है.

पीतल का हाथी

घर में पीतल का हाथी लाना शुभ होता है. इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि उसकी सूंड ऊपर की तरफ हो. इससे भगवान गणेश और मां लक्ष्मी का वास रहता है.

सोहल श्रृंगार

नवरात्रि के समय सोलह श्रृंगार का सामान घर लाएं. मां दुर्गा पर 9 दिनों तक वो चढ़ा रहने दें और उसके बाद उसे आप पहन सकती हैं. इससे मां की कृपा आपके जीवन में बनी रहेगी.

VIEW ALL

Read Next Story