चैत्र नवरात्रि के पूजा संबंधी नियम

Padma Shree Shubham
Mar 12, 2024

ब्रह्मचर्य

चैत्र नवरात्रि के सभी 9 दिन ब्रह्मचर्य का पालन करने के बारे में बताया गया है.

स्नान आदि

नौ दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान आदि कर घर मंदिर की भी साफ सफाई कर लें.

उपवास

नौ दिन का अगर भक्त उपवास कर सकें तो करें, अगर सारे दिन का उपवास नहीं कर रहे तो भोजन एक समय करें.

अखंड ज्योति

दुर्गा देवी के सामने अखंड ज्योति जल रही हो तो वो 9 दिन तक बूझे न ये ध्यान रखें, उसकी पूजा करें.

अंधेरा

नवरात्रि पर घर में घटस्थापना की गई है तो घर में कभी अंधेरा न रहने दें और सूना भी न छोड़े.

गंदगी

नवरात्रि के दौरान घर में कतई गंदगी न रखें और हर दिन साफ सफाई करें.

सात्विक भोजन

प्याज-लहसुन और मांसाहारी भोजन करने से पूरी तरह दूर रहें. सात्विक भोजन ही ग्रहण करें.

नाखुन

नवरात्रि के 9 दिन में आप बाल, नाखुन काटने व दाढ़ी-मूंछ बनवाने की सोचे भी नहीं.

काले कपड़े

व्रती नवरात्रि के दौरान काले कपड़े न धारण करें. सुबह शाम माता की पूजा विधि विधान से करें

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story