अब आप हर दिन भगवान राम की आरती घर बैठे देख सकेंगे. आरती का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा.
अयोध्या में रामलला की मुख्य आरती सुबह 6:30 पर होती है. इसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर होगा. इससे अब आप घर बैठे रामलला की आरती में हर दिन शामिल हो सकते हैं.
अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए देश भर में 200 ट्रेन का संचालन किया जा रहा है.
अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए विमान की व्यवस्था की गई है. इससे आप कम समय में अयोध्या पहुंचकर रामलला का दर्शन कर सकेंगे.
अयोध्या में रामलला की दिन में पांच बार आरती होती है. सबसे पहले मंगला आरती इसके बाद श्रृंगार आरती, राजभोग आरती, संध्या आरती शामिल है.
अयोध्या में मंगला आरती सुबह 4:30 बजे होती है. वहीं रामलला की अंत में शयन आरती रात 10:00 बजे होती है.
अयोध्या में भगवान की पूजा के लिए सुबह 4 बजे जगाया जाता है. भक्तों को मंदिर के दर्शन में लगभग 2 घंटे लगते है.
22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई. राममंदिर के गर्भगृह में श्यामल रंग की प्रतिमा को विराजित किया गया है.
राम भक्तों का 500 साल का लंबा इंतजार खत्म होने के बाद प्रभु श्रीराम अब अयोध्या में विराजमान हो गए. 22 जनवरी के बाद लोगों के दर्शन के लिए मंदिर खोल दिया गया है.
अयोध्या के राममंदिर के गर्भगृह में भगवान राम की मूर्ति उनके बाल रूप की है.