नवरात्रि के बाद पारण में क्या खाएं?

Padma Shree Shubham
Mar 18, 2024

देवी का ध्यान

पारण के लिए प्रातः काल उठे और स्नान आदि कर देवी का ध्यान लगाए. पारण करने के लिए सामने सात्विक भोजन रखें.

फलाहार

नौ दिन फलाहार पर रहने के बाद पारण के समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अपने फलाहार को भारी से हल्के की तरफ करें.

साबूदाना

क्रम का पालन करने में सबसे पहले हमने साबूदाना का सेवन कर सकते हैं, रजगिरा, इसके बाद सिंघाड़ा, शकरकंद, आलू और कद्दू, लौकी आदि खा सकते हैं.

फलों का जूस

पारण में थोड़ा और बढ़ते हुए फलों का जूस ले और फिर नारियल पानी, नींबू जैसे तरल चीजों का सेवन कर सकते हैं. इसके बाद आखिर में साधारण भोजन का सेवन कर सकते हैं.

मांस

ध्यान रहे कि प्याज, लहसुन, तेज मसाला, मांस जैसी चीजे पारण के भोजन में न रखें. पालक, मैथी लौकी, केले और दूध भी पारण में न रखें.

पारण

जो भोग आप माता रानी और कन्याओं के लिए रखा गया उसी से पारण करना शुभ माना गया है. पारण करने के पहले आचमी कर लें. पत्ते पर तीन कोल रखकर ब्रह्मा, विष्णु व शिवजी को प्रणाम करके पारण शुरू करें.

खूब सारा खाना

पारण के समय भोजन भरपेट न करें. डर है कि अचानकर खूब सारा खाना खाने से पेट में दर्द न हो जाए. पाचन संबंधी दिक्कत भी हो सकती है.

पेट में ठंडक

पहले पानी पी लें फिर 30 मिनट बाद भोजन के लिए बैठें. पेट में ठंडक पहुंचे उसके बाद भोजन ग्रहण करें.

फल खाकर भी पारण

नींबू पानी, लस्सी, नारियल पानी जैसे जूस पीएं. फल खाकर भी पारण किया जा सकता है.

मिक्स आटे की रोटी

अंकुरित आहार पारण में रखें तो बहुत अच्छा होगा. मिक्स आटे की रोटी तैयार कर लें. सब्जियों में गिल्की, कहू, टमाटर, अरबी, दहीं जैसी चीजें रख सकते हैं जो पेट को पचाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story