तिजोरी खाली होते नहीं लगेगी देर, राजा से बना फकरी बना देंगी ये गलतियां!

आचार्य चाणक्य एक महान शिक्षक भी थे. नीति शास्त्र में उनकी बताई हुई बातें सफलता के लिए कारगर मानी जाती हैं.

अगर कोई भी व्यक्ति इन बातों को अपने जीवन में अपना ले, तो वह सफतला के नए मुकाम हासिल कर सकता है.

धन

चाणक्य ने धन से जुड़ी बातों को बताया है. जिनको लेकर सतर्क रहना चाहिए. वरना राजा से रंक बनने में देर नहीं लगती है.

धन का घमंड

चाणक्य के मुताबिक मां लक्ष्मी ऐसे लोगों को नहीं पसंद करती हैं जो धन का घमंड करते हैं. ऐसा करने वाले अधिक समय तक धनवान नहीं रह पाते हैं.

फिजूल खर्ची

चाणक्य ने फिजूल खर्ची को लेकर भी चेताया है. उन्होंने कहा जो लोग व्यर्थ में धन खर्च करते हैं. उसे हमेशा धन कमाने की चिंता लगी रहती है.

दान

चाणक्य धन कमाने के साथ दान की भी सलाह देते हैं. उन्होंने कहा जो वह हमेशा दरिद्रता को झेलता है.

सही समय पर खर्च

चाणक्य कहते हैं कि जैसे पात्र में रखा जल इस्तेमाल न करने पर खराब हो जाता है वैसे ही समय पर पैसा खर्च न करने से उसकी कीमत खत्म होती है.

चोरी का पैसा

जो लोग चोरी या छल से पैसा कमाते हैं, उनके पास ज्यादा समय तक यह नहीं रहता. साथ ही ईश्वर भी उससे नाराज रहते हैं.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में कोई पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story