आचार्य चाणक्य महान अर्थशास्त्री, कूटनीतिज्ञ और मार्गदर्शक थे. उन्होंने खुशहाल और सफल जीवन पाने के सूत्र बताए हैं.
चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य ने बताया है कि किन घरों में मां लक्ष्मी हमेशा वास करती हैं और किन घरों में मां लक्ष्मी कभी नहीं ठहरती हैं.
जिन जगहों पर मूर्खों का सम्मान होता है, कलह-झगड़ा होता है, साफ-सफाई नहीं रहती है, ऐसे घरों में मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करती हैं.
जिन घरों में पति-पत्नी आपस में विवाद करते हैं, उन घरों में कभी पैसा नहीं टिकता है. ऐसे घरों में हमेशा धन-धान्य की कमी होती है.
मूर्ख लोगों की चापलूसी करने वालों पर भी मां लक्ष्मी कभी कृपा नहीं करती हैं.
जिन घरों में अन्न की कमी नहीं रखी जाती है वहां मां लक्ष्मी वास करती हैं.
जिन घरों में लोग लोग एकदूसरे का सम्मान और प्रेम करते हैं, ऐसे घरों में मां लक्ष्मी को रहना पसंद है.
जो लोग अपने ज्ञान का सही जगह इस्तेमाल करते हैं, ऐसे गुणवान लोगों के घरों में लक्ष्मी वास करती हैं.
यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं, जी न्यूज इसकी सत्यता और सटीकता की पुष्टि नहीं करता है.