22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के जबकि 25 अप्रैल केदारनाथ धाम और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे.

Apr 19, 2023

चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. जानिए इसके लिए आप किन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

वेबसाइट के जरिए

आप वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.

वॉट्सएप के जरिए

आप वॉट्सएप के जरिए भी चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा सकते हैं. इसके लिए आपको 8394833833 नंबर को सेव कर 'Yatra' लिखकर भेजना होगा.

एप के जरिए

touristcareuttarakhand एप के जरिए चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

टोलफ्री नंबर के जरिए

आप चारधाम यात्रा के लिए आप टोलफ्री नंबर 01351364 पर जाकर भी पंजीकरण कराया जा सकता है.

ऑफलाइन

इसके अलावा आप चेक प्वाइंट पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story