22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के जबकि 25 अप्रैल केदारनाथ धाम और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे.
चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. जानिए इसके लिए आप किन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आप वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.
आप वॉट्सएप के जरिए भी चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा सकते हैं. इसके लिए आपको 8394833833 नंबर को सेव कर 'Yatra' लिखकर भेजना होगा.
touristcareuttarakhand एप के जरिए चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.
आप चारधाम यात्रा के लिए आप टोलफ्री नंबर 01351364 पर जाकर भी पंजीकरण कराया जा सकता है.
इसके अलावा आप चेक प्वाइंट पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं.