जब किसी की शादी होती है, तो वह शादी से पहले ही अपने हनीमून को लेकर प्लानिंग करता है कि कहां जाना चाहिए. लेकिन कई बार कपल्स जगह का चुनाव गलत कर लेते हैं.
हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप कम खर्चे में हनीमून का प्लान बना सकते हैं.
भारत में हनीमून मनाने के लिए ऊटी सबसे अच्छी जगहों में से एक है. पहाड़ों से घिरा ऊटी एक नहीं बल्की कई अद्भुत नजारों के लिए प्रसिद्ध है. यह आप अपने पार्टनर के साथ सुकून भरा पल बिता सकते हैं. यहां एक दिन का खर्च लगभग 2500 से 3500 के बीच में आएगा.
अगर आपका प्लान हिमाचल प्रदेश जाने का है, तो आपको कुल्लू-मनाली नहीं बल्कि धर्मशाला जाना चाहिए. यहां एक दिन का खर्चा 3000 से 4000 के बीच है.
हनीमून के लिए उत्तराखंड भी एक से एक बेहतरीन जगहें हैं. लेकिन अगर आप रोमांटिक जगह के साथ सस्ती जगह की तलाश में हैं, तो फिर आपको नैनिताल जरूर जाना चाहिए. यहां कपल्स का एक दिन का खर्चा लगभग 2500 से 3500 के बीच में आएगा.
अगर आप राजस्थान की किसी जगह पर हनीमून के लिए प्लान कर रहें हैं, तो फिर आपको जैसलमेर जरूर जाना चाहिए. यहां कपल्स को करीब 3500 से 4500 रु के बीच में खर्चा आ सकता है.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.