ऍलोपैथी कितना भी विकास कर लें. लेकिन आज भी आयुर्वेद का कोई तोड़ नहीं है.
आयुर्वेद में जिस वस्तु का इस्तेमाल हम पैर के मसाज के लिए करते हैं. उसे कांस्य वटकी कहते हैं.
आपको बताते हैं. कांस्य वटकी से मसाज करने के फायदे
कांसे में मौजूद तांबा दर्द और सूजन कम करने में सहायक होता है.
जिंक इम्यूनिटी बढ़ाने में फायदेमंद माना जाता है.
माना जाता है कि टिन की वजह से नींद न आने की तकलीफ से राहत मिलती है.
कांस्य से पैर के तलवे में मसाज करने से सिरदर्द और डाइजेशन में की तकलीफ से राहत मिलता है.
कांस्य से मसाज करने से शरीर का ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है.
पैरों पर सही जगह एक्यूप्रेशर मिलने से तनाव दूर होता है, जिससे दिमाग को आराम मिलता है.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.