सर्दियों में संजीवनी है ये देसी मसाज, 5 मिनट में उतर जाएगी पूरी थकान

आयुर्वेद का कोई तोड़ नहीं

ऍलोपैथी कितना भी विकास कर लें. लेकिन आज भी आयुर्वेद का कोई तोड़ नहीं है.

कांस्य वटकी कहते हैं

आयुर्वेद में जिस वस्तु का इस्तेमाल हम पैर के मसाज के लिए करते हैं. उसे कांस्य वटकी कहते हैं.

कांस्य वटकी से मसाज

आपको बताते हैं. कांस्य वटकी से मसाज करने के फायदे

सूजन कम करने में सहायक

कांसे में मौजूद तांबा दर्द और सूजन कम करने में सहायक होता है.

इम्यूनिटी

जिंक इम्यूनिटी बढ़ाने में फायदेमंद माना जाता है.

नींद

माना जाता है कि टिन की वजह से नींद न आने की तकलीफ से राहत मिलती है.

पैर के तलवे

कांस्य से पैर के तलवे में मसाज करने से सिरदर्द और डाइजेशन में की तकलीफ से राहत मिलता है.

ब्लड प्रेशर कंट्रोल

कांस्य से मसाज करने से शरीर का ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है.

तनाव

पैरों पर सही जगह एक्यूप्रेशर मिलने से तनाव दूर होता है, जिससे दिमाग को आराम मिलता है.

Disclaimer:

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story